MCB box kya hai, Distribution board components
What is distribution board |
MCB क्यों इस्तेमाल करें
दोस्तों हमारे घरों में या ऑफ़िस में ऐसे ऐसे उपकरण आ चुके है, जो आज के ज़माने के हिसाब से बनाए जाते है, और वो बहुत कीमती भी होते है, और में या आप ऐसा नहीं चाहेगा की वो उपकरण ख़राब हो जाएं, है न, इसलिए हमें MCB लगाने की जरुरत होती है, दरअसल MCB एक ऐसा गैजेट है जीश्के इस्तेमाल से हम अपने घर बेहेने वाले बिदूत प्रबाह को नियंत्रण कर सकते है।
What is distribution board |
हमारे घरों में कई सरे प्लग पॉइंट टीवी फ्रिज वगैरह वगैरह होता है, और इन सबको चलने के लिए सर्किट की जरुरत पड़ती है, सर्किट यानि एक ज़िन्दा वायर यानि जिसमें फेज न्यूट्रल और अर्थिंग मौजूद हो, और यह सर्किट अलग अलग अम्पिएर में होते है और इनपर लोड भी अलग अलग होता है, और इन्ही लोड को कंट्रोल करने के लिए हमें MCB की जरुरत है, अगर इन सर्किट में कभी लोड ज्यादा आता है तो हमारे घर में मजूद म.स.बी. अपने आप बंद हो जाता है, जीश्के वजह से घर की उपकरण सुरक्षित रहता है, अगर MCB नहीं होगा तो यह सर्किट जल भी सकते है, और इसके पीछे हमारा ख़र्चा भी बढ़ सकता है, अगर घर में कौंसिल वायरिंग है तो फिर लग गए भैया लोट जाओगे।
MCB बॉक्स या DP बॉक्स/Distribution board क्या है
MCB को जीश्के ऊपर लगाया जाता है उसे MCBबॉक्स या डप बॉक्स या डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड कहते है, आपको जान लेना चाहिए की थ्री फेज के लिए अलग MCB बॉक्स होता है, सिंगल फेज के लिए अलग, बहुत जगह पर मे ने देखा है की कुछ लोग पैसा बचाने के लिए सिंगल फेज बोर्ड को इस्तेमाल करते है, लेकिन आपको ऐसा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि सिंगल फेज बॉक्स में इतना जगह नहीं होता, की ३ फेज को अलग अलग रख सकें, और अगर गलती से अलग अलग फेज एक दुशरे से टकरा गए तो धमाका तो पका है, इसलिए जहाँ जो लगना चाहिए वहां वो इस्तेमाल करें।
No comments:
Post a Comment
If you need an electrician, please contact me and send me your full address and mobile number.