Pages

20 August, 2019

एमसीबी कनेक्शन करने का सही तरीका | M.C.B connection kaise karen | M.C.B The right way to make connections

एमसीबी कनेक्शन करने का सही तरीका | M.C.B connection kaise karen | M.C.B The right way to make connections

MCB connection kaise karen
एमसीबी.कनेक्शन करने का सही तरीका

दोस्तों वैसे तो इलेक्ट्रिक के मामले में जितना सी-खो उतना ही कम है, और एक इलेक्ट्रिशियन को हमेशा सीखते रहना चाहिए, तो इसलिए आज हम सीखेंगे M.C.B का कनेक्शन कैसे करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं और कौन सा M.C.B कहां इस्तेमाल किया जाता है, तो दोस्तों बिना समय गवाए चलिए जानते हैं .

M.C.B मतलब मेन सर्किट ब्रेकर, यह 4 तरह का होते हैं पहला है सिंघल पोल M.C.B, दूसरा है डबल पुल M.C.B, 3 पुल M.C.B और 4 पुल M.C.B, यह सारे M.C.B ज्यादातर एसी करेंट में इस्तेमाल किया जाता है, और हर एमसीबी / M.C.B अलग-अलग एंपियर में मिलता है, तो आपको M.C.Bलगाने से पहले यह जानना होगा कि आपका करेंट सर्किट का लोड कितना है .

एमसीबी.कनेक्शन करने का सही तरीका | M.C.B connection kaise karen


Double pole M.C.B

आमतौर पर Double pole M.C.B घरों में ही लगाई जाती है, सिंघल फेज सर्किट में Double pole M.C.B को लगाया जाता है, इसके 2 इनपुट होते हैं और 2 आउटपुट होते हैं, एक होता है फेस इनपुट और आउटपुट और दूसरा होता है न्यूट्रल इनपुट और आउटपुट, यहां पर बहुत से लोग यह गलती कर लेते हैं कि वह M.C.B में न्यूट्रल के जगह पर फेस को जोड़ देते हैं, और फेस के जगह पर न्यूट्रल को जोड़ देते हैं, तो इस गलत फैमिली को दूर करने के लिए एक फोटो दिया हुआ है नीचे, जिसमें आपको बताया गया है कि आपको किस तरह से M.CB में वायर को जोड़ना चाहिए, वैसे तो इस तरह का गलत कनेक्शन करने से M.C.B काम तो करेगा लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला, इससे M.C.B के ऊपर लोड बढ़ता है जिसके वजह से M.C.B खराब हो जाता है .

एमसीबी.कनेक्शन करने का सही तरीका
एमसीबी.कनेक्शन करने का सही तरीका


3 pole M.C.B
Three pole M.C.B में तीन आउटपुट और तीन इनपुट होते हैं, लेकिन मोटर में ही लगाया जाता है और यह ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं किया जाता, क्योंकि इसमें न्यूट्रल कनेक्टिविटी नहीं होती, इसमें सिर्फ Three Phase यानी RED YELLOWऔर BLUE सर्किट को ही जोड़ा जाता है, और आजकल यह M.C.B के जगह पर 4 पुल M.C.B को इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि वह इससे बेहतर होता है .

एमसीबी कनेक्शन करने का सही तरीका | MCB connection kaise karen
एमसीबी.कनेक्शन करने का सही तरीका

Four pole M.C.B
जितने भी इंडस्ट्रियल कंपनी या फिर हेवी ड्यूटी सर्किट हैं उनमें 4 पोल M.C.B इस्तेमाल किया जाता है, कहीं-कहीं इसके जगह पर ईएलसीबी / E.L.C.B इस्तेमाल किया जाता है, मगर E.L.C.Bलगाने के लिए हर एक सर्किट का न्यूट्रल फेस और अर्थ वायर भी अलग होनी चाहिए, तभी E.L.C.Bसही तरीके से काम कर सकेगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो E.L.C.B अपने आप ही बंद हो जाएगा, लेकिन M.C.B में ऐसा कुछ होता है नहीं है इसमें नीचे लेफ्ट साइड में न्यूट्रल कनेक्शन किया जाता है, और बाद में RED, YELLOW और BLUEतीनों फेस को जोड़ा जाता है, साथ ही यह भी ध्यान रखा जाता है की इन फेस का गलत कनेक्शन ना हो 

एमसीबी.कनेक्शन करने का सही तरीका | M.C.B connection kaise karen


बहुत से इलेक्ट्रिशियन यह सोचते हैं कि फेस तो आखिर एक ही होता है, और इसलिए वह रेड फेस के जगह पर यलो को जोड़ देते हैं और यलो जगह पर BLUE को जोड़ देते हैं, अगर आप ऐसा सोच कर गलत कनेक्शन करोगे तो लाइट या पंखा तो चलेंगे, लेकिन जो THREE PHASE से चलने वाली चीजें हैं जैसे कि 3 फेज मोटर 3 फेज प्रिंटिंग मशीन 3 फेज एसी या अन्य कई चीजें वह काम करना बंद कर देंगे, इसलिए सही कनेक्शन होना बहुत जरूरी है, जानने के लिए नीचे दिए गए फोटो को फॉलो करें .

एमसीबी कनेक्शन करने का सही तरीका | MCB connection kaise karen
एमसीबी.कनेक्शन करने का सही तरीका


Single pole M.C.B
सिंघल फेज M.C.B कई तरह के काम में लगाया जा सकता है, यह M.C.B एसी और डीसी दोनों ही में काम कर सकता है, यहां तक कि आप Single pole M.C.B से किसी एक लाइट या किसी एक सर्किट को कंट्रोल कर सकते हैं, सिंघल फेज M.C.B किसी एक चीज को बंद या चालू करने के लिए होता है, यानी कि यह एक स्विच के तरह ही काम करता है, वैसे सिंघल फेज M.C.B को लगाने से सुरक्षा और बढ़ जाती है .

एमसीबी कनेक्शन करने का सही तरीका | MCB connection kaise karen
एमसीबी.कनेक्शन करने का सही तरीका


मान लीजिए आपके घर में 10 लाइट है और 10 लाइट को कंट्रोल करने के लिए एक 4 पोल M.C.Bहै, तो अगर किसी एक लाइट में कोई गड़बड़ होती है तो आपका 4 पोल M.C.B बंद हो जाएगा, और 10 लाइट भी साथ में बंद हो जाएंगे, लेकिन अगर वही 10 अलग-अलग लाइट के लिए 10 अलग-अलग Single pole M.C.B है तो जिस लाइट में गड़बड़ होगी सिर्फ उसी लाइट का ही M.C.B बंद होगा, लेकिन आपको यह तय करना होगा कि वह लाइट कितना एंपियर का है, अगर एक लाइट 10 एंपियर का है तो आपको 10 एंपियर की 10A M.C.B लगानी होगी, अगर लाइट के एंपियर से ज्यादा M.C.B का एंपियर हुआ तो वह M.C.Bकाम करना बंद कर देंगे, इसके अलावा और भी कई तरह के M.C.B सर्किट ब्रेकर हैं जिनको इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे कि आरसीसीबी / R.C.C.B, & E.L.C.B, एमसीसी-बी / M.C.C.B इत्यादि इत्यादि, लेकिन इन सब का काम भी एक ही होता है और इन सब का कनेक्शन भी एक ही है, इनको इस्तेमाल करने से आपके घर की सुरक्षा बढ़ जाता है, और इनको इस्तेमाल करने के लिए आपको वायरिंग का ख़र्चा बढ़ाना पड़ सकता है .

एमसीबी.कनेक्शन करने का सही तरीका | M.C.B connection kaise karen


तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर हमारे आर्टिकल आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होता है तो हमें सब्सक्राइब ज़रूर करें .
और यूटयूब के चैनल को भी सब्सक्राइब करें

4 comments:

  1. आपने लिखा है कि 4पोल mcb में लेफ्ट साइड में न्यूट्रल होता है लेकिन फोटो में राइट न्यूट्रल दिखाया है

    ReplyDelete

If you need an electrician, please contact me and send me your full address and mobile number.