3 phase motor connection in Hindi |
3 phase motor connection : हम मैं से अधिकतर लोग यह कंफ्यूजन में रहते हैं कि वह अपने घर में थ्री फेज करेंट लगाएं या फिर सिंगल फेज करेंट इस्तेमाल करें, मोटर सिंगल फेज इस्तेमाल करें या थ्री फेज और अगर थ्री फेज इस्तेमाल करेंगे तो उसका कनेक्शन कैसे करें, तो दोस्तों फ़िक्र करने की कोई बात नहीं है मैं हूं ना, तो थ्री फेज मोटर के बारे में जाने से पहले हमें यह जानना होगा कि 3 फेज करेंट क्या है, इसे क्या खतरा है इससे कहां इस्तेमाल किया जाता है तो चलिए जानते हैं .
हमारे घरों में जो बिजली प्रभाव होता है वह AC करेंट होता है मतलब अल्टरनेटिंग करेंट होता है, जो हमारे सभी उपकरणों को चलाता है, और इस एसी करेंट में होता है सिंगल फेज और 3 फेज, सिंगल फेज में 2 वायर होता है और 3 फेज में 4 वायर होते हैं, यानी कि सिंगल फेज करेंट में एक फेज और एक न्यूट्रल होता है और 3 फेज करेंट में तीन फेस और एक न्यूट्रल होता है, अगर आप कोई छोटा-मोटा चीजें चलाना चाहते हैं तो आप सिंगल फेज को इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप एक इंडस्ट्री या बहुत सारे उपकरणों को चलाना चाहते हैं तो आपको थ्री फेज करंट की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि सिंगल फेज करंट ज्यादा लोड नहीं संभाल पाता है, इसकी क्षमता लिमिटेड है, सिंगल फेज करंट में 230 वोल्टेज होता है और 3 फेज में 440 वोल्टेज होता है .
3 phase motor connection in Hindi |
थ्री फेज मोटर कनेक्शन कैसे करें | 3 phase motor connection in Hindi
इस हिसाब से आप जान चुके होंगे कि कौन सा करेंट इस्तेमाल करना चाहिए, और उसी तरह अगर आप अपने घर के लिए मोटर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सिंगल फेज मोटर को ही इस्तेमाल करें, लेकिन यह ध्यान रखना है कि चाहे आप का घर हो या फिर ऑफ़िस में जो करंट इस्तेमाल हो रहा है उसका Watt कितना है, अगर आपके पूरे उपकरणों का लोड यानी Watt 7.5 तक है तो आप सिंगल फेज करेंट को इस्तेमाल कर सकते हैं, और अगर इससे ज्यादा है तो आपको थ्री फेज लेने की जरूरत है .
No comments:
Post a Comment
If you need an electrician, please contact me and send me your full address and mobile number.