20 August, 2019

Ceiling fan winding kaise kiya jata hai

Ceiling fan winding kaise kiya jata hai


Ceiling fan winding kaise kiya jata hai
How to winding a fan

दोस्तों Ceiling Fan तो आप सबने कभी न कभी रेपीअर किआ होगा, और आप को FAN के बारे में काफी बातें भी मालूम होगा, लेकिन एक बात आप सबके मन में आता होगा की यार यह FAN के अंदर आखिर क्या है, और इसे ठीक कैसे किआ जा सकता है, क्या क्या चीजों की जरुरत पड़ेगी शुरुवात कहाँ से करें, तो दोस्तों फ़िक्र करने की कोई बात नहीं है में हूँ ना, है है है है वो फिल्म वाला नहीं आप सबके सवालों का जवाब देने के लिए मैं हूँ न, तो दोस्तों चलिए जानते है।

FAN वाइंडिंग की शुरुवात
सबसे पहले आपको यह जानना होगा की फैन वाइंडिंग के लिए कोनसा आकर/गेज की वायर का जरुरत है, सधारणत लगभग हर फैन में 36 गेज की वायर लगाया जाता है, लेकिन आप 32 गेज के वायर भी लगा सकते है, लेकिन ऐसा करने से FANज्यादा स्पीड से घूमने लगेगा, जीश्के वजह से आपका FAN का बाड़ी ख़राब हो सकता है, और 32 गेज के वायर करने से वायर ज्यादा लगेंगे, एक ज़रुरी सूचना > ज्यादातर फैन अपने बैरिंग ख़राब होने के वजह से बंद पद जाते है, तो आप कंफ्यूज हो कर पूरे फैन की वाइंडिंग बदलने मत लग जाना, अछि तरह से चेक करें और फिर अपना कदम आगे बढ़ाएं।


Ceiling fan winding kaise kiya jata hai

शुरुवात कहाँ से करें

सबसे पहले FAN के 3 या 4 स्क्रू को स्क्रूड्राइवर के मदद से खोलें, उसके बाद कपैसिटर और कनेक्टर से सारे वायर को अलग करें, और वायर को सॉफ्ट रोड के अंदर डालें इसके बाद FAN को उल्टा करें और बाड़ी को अलग करें, बेरिंग को अछि तरह से चेक करें अगर हो सकें तो उन्हें बदल दें, वरना पता चला की खोदा पहाड़ निकला चूहा मतलब करना था कुछ किआ कुछ।

Ceiling fan winding kaise kiya jata hai
How to winding a fan


अगला कदम
अब पुराने किए हुए वाइंडिंग कु सॉफ्ट से हटाएँ ध्यान रहे की सॉफ्ट को कुछ न हों वरना नया वाइंडिंग करने में मुश्किल हो सकता है, यहां पर आप Hacksaw ब्लेड या फिर कटर का मदद ले सकते हैं .

Step - 3
अब एक वायर लीजिए और FAN के सॉफ्ट को नाप लें मतलब एक सॉफ्ट में कितना बड़ा आकर का गोलाकार लगेगा उसे नाप न है, उस वायर को एक लकड़ी पर रखें और किला के मदद से उस वायर को कवर करें, उसके बाद उन खीलों में 250 बार वायर को घुमाएं, FAN के पहले वाले मतलब अंदर वाले कॉम्पोनेन्ट पर 230 राउंड वायर लगते है, और बहार वाले कॉम्पोनेन्ट में 250 राउंड वायर लगते है, इसी तरह जितना कॉम्पोनेन्ट है उनके लिए राउंड बनाएँ।

Ceiling fan winding kaise kiya jata hai
How to winding a fan


Step - 4
अब उन वायर को सॉफ्ट में डालने के लिए पहले वाइंडिंग पे पर यानि मास पे-पर को कॉम्पोनेन्ट के हिसाब से काटें और फिर उसे सॉफ्ट में लगाएँ, इतना करने के बाद राउंड किए हुआ वायर को कॉम्पोनेन्ट के अंदर डालें, ध्यान रहे की वायर कहीं से लीकेज न हो या सॉफ्ट के बाड़ी में स्पर्श न हो वरना पूरा मेहनत बेकार हो जाएगा, कहने का मतलब यह है की ध्यान से काम करें।

Ceiling fan winding kaise kiya jata hai
How to winding a fan

Step - 5

अब आपने सरे कॉम्पोनेन्ट मैं वायर को दाल दिए है, और आप के पास नीचे वाले कॉम्पोनेन्ट से दो वायर और ऊपर कॉम्पोनेन्ट से दो वायर है, तो इन्हे सोल्डरिंग आय-रन के, मदत से PVC वायर के साथ जोड़े, और सॉफ्ट के अंदर से बहार निकालें, साथ में वार्निश को भी किए हुए वाइंडिंग के ऊपर varnish डालें ताकि हमारा वाइंडिंग भागे नहीं।

Ceiling fan winding kaise kiya jata hai
How to winding a fan


Ceiling fan winding kaise kiya jata hai

अब हमारा काम पूरा हो चुका है, अब हम FAN के दोनों हिस्से को आपस में जोड़ देंगे, फिर बहार कपैसिटर को जोड़ेंगे, और चेकिंग करने के लिए हम पहले सिरीज़ कनेक्शन को इस्तेमाल करेंगे, अगर सिरीज़ कनेक्शन में आपका FAN घूमता है तो आपने सही से काम किए है, 

No comments:

Post a Comment

If you need an electrician, please contact me and send me your full address and mobile number.

बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष एप्लिकेशन लिंक

राहत कोष link यहां क्लीक करें बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग मुख्यमंत्री राहत कोष , बिहार से आपदा प्रबंधन विभाग , बिहार प...