MCB, MCCB, RCCB, और ACB में क्या अंतर है ?
नमस्कार दोस्तों हिन्द इलेक्ट्रिकल्स में आपका स्वागत है
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की mcb,mccb, acb,और rccb में क्या अंतर होता है, हम जानेंगे की इन सर्किट ब्रेकर के आपस में क्या अंतर है जो इन्हें एक दुसरे से अलग करता है, तो चलिए देखते हैं
यहाँ पर हम टोटल चार सर्किट ब्रेकर के बारे में जानने वाले हैं
नंबर: 1. MCB- मिनिएचर सर्किट ब्रेकर
* mcb का फुल फॉर्म तो आप ने उपर देख ही लिया है तो अब बात करते हैं इसके और दुसरे स्पेसिफिकेशन के बारे में
* mcb की कैपेसिटी 100 एम्पिअर तक की होती है यानी की 100 एम्पिअर से ज्यादा की mcb नहीं आती है
* mcb के ट्रिप करने की क्रियाविधि को एडजस्ट नहीं कर सकते
* mcb को 100 एम्पिअर से कम लोड के लिए सबसे अच्छा सर्किट ब्रेकर माना जाता है
* mcb थर्मल या थर्मल मैग्नेटिक ओपरेसन पे काम करती है
नम्बर: 2. MCCB- मोल्डेड केस सर्किट ब्रेकर
* MCCB एक हज़ार (1000) एम्पिअर तक की आती है
* MCCB के ट्रिप करने की क्रिया को एडजस्ट कर सकते हैं
* MCCB भी mcb की तरह ही थर्मल ता थर्मल मैग्नेटिक ओप्रेसन पे काम करता है
नंबर : 3. RCCB or RCD- रेसिडूअल करेंट सर्किट ब्रेकर या रेसिडूअल करेंट डिवाइस
* RCCB में फेज और न्यूट्रल दोनों के कनेक्शन किये जाते हैं
* RCCB तब ट्रिप होती है जब कही पर एअर्थ की फाल्ट होती है
* RCCB में आउट पुट से जो फेज लाइन निकलती है उसे वापस उसी के न्यूट्रल में आना चाहिए
* RCCB किसी भी तरह के फाल्ट को तुरंत भाप लेती है और 30 मिली सेकंड के अन्दर ही ट्रिप हो जाती है
नंबर: 4. ACB एयर सर्किट ब्रेकर
* ACB दस हज़ार(10000) एम्पिअर तक की आती है
* ACB के ट्रिप करने की क्रिया को पूरी तरह से एडजस्ट कर सकते हैं और साथ ही साथ ही साथ इसके ट्रिपिंग के सीमा और इनमे लगे रिले को भी कॉन्फ़िगर कर सकते हैं
* ACB आम तौर पर ये इलेक्ट्रानिकली कंट्रोल्ड होती है और कुछ मोडल माइक्रो प्रोसेसर कंट्रोल्ड भी होती है
* ACB का इस्तमाल बड़े बड़े इंडस्ट्रीयल प्लांट में मेन पॉवर को डिस्ट्रीब्युट करने के लिए किया जाता है
No comments:
Post a Comment
If you need an electrician, please contact me and send me your full address and mobile number.