20 August, 2019

घर में Main Supply और Inverter का कनेक्शन कैसे करे

घर में Main Supply और Inverter का कनेक्शन कैसे करे


आज के समय में लगभग हर किसी घर में आपको इनवर्टर देखने को मिलता है जहां पर भी बिजली की दिक्कत होती है या जहां पर भी बिजली बहुत ज्यादा समय के लिए जाती है वहां पर इनवर्टर का इस्तेमाल किया जाता है. इनवर्टर एक बहुत ही बढ़िया बिजली का बैकअप Source है. इसीलिए हम इनवर्टर घर में लग जाते हैं. लेकिन इन्वर्टर का कनेक्शन करना थोड़ा सा मुश्किल होता है जिसे बिजली के उपकरण के बारे में जानकारी नहीं होती या बिजली की तारों के बारे में जानकारी नहीं होती.
अगर आप भी अपने घर में इन्वर्टर का कनेक्शन करना चाहते हैं और साथ में आप मेन सप्लाई का भी कनेक्शन करना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए खास है इस पोस्ट में आप को बताया जाएगा कि (Inverter Connection Kaise Karte Hain )कैसे आप अपने घर के स्विच बोर्ड में आने वाली मेन सप्लाई और इन्वर्टर दोनों के कनेक्शन कैसे कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह किसी भी इलेक्ट्रीशियन की जरूरत नहीं पड़ेगी. नहीं तो इन्वर्टर का कनेक्शन करने पर एक इलेक्ट्रीशियन आपसे कितने रुपए ले सकता है. तो आप अपने पैसे बता सकते हैं अगर आप अपना इन्वर्टर का कनेक्शन खुद करेंगे और यह बहुत आसान है नीचे आपको पूरी जानकारी 1-1 पॉइंट में बताई जाएगी.
  1. RED (लाल ) – Main Supply
  2. Black (काला ) – Neutral Wire
  3. Green (हरा ) – Inverter Line
RED (लाल ) – Main Supply 
लाल तार का मतलब होता है कि इस तार में इलेक्ट्रिसिटी (बिजली ) होगी. लेकिन अगर आपको पक्का नहीं पता कि लाल तार में बिजली है या Black (काला ) में तो इसके लिए आप लाइन टेस्टर का इस्तेमाल करके कर सकते हैं. कि कौन से तार में इलेक्ट्रिसिटी (बिजली ) है. अगर आपको Black (काला ) में इलेक्ट्रिसिटी मिले तो आपको अपने घर के कनेक्शन बदलने की जरूरत है क्योंकि हमेशा इलेक्ट्रिसिटी (बिजली ) लाल तार में होती है और अगर गलती से आपने तार के कनेक्शन गलत कर दिए तो आपके इनवर्टर में दिक्कत हो सकती है तो सबसे पहले आपको अपने घर में ऐसी कनेक्शन करने हैं जिससे कि लाल तार में इलेक्ट्रिसिटी (बिजली ) आए और Black (काला ) में इलेक्ट्रिसिटी (बिजली ) ना आए.
Black (काला ) – Neutral Wire 
Black (काला ) तार में कभी भी इलेक्ट्रिसिटी नहीं होनी चाहिए जैसा की मने पहले पॉइंट में बताया है. अगर Black (काला ) तार में इलेक्ट्रिसिटी आए तो आपको अपने घर के कनेक्शन बदलने पड़ेंगे और ऐसी कनेक्शन करने हैं कि Black (काला ) तार में इलेक्ट्रिसिटी ना आए. अगर आपने अपने घर के कनेक्शन ऐसे किए हैं कि लाल तार में इलेक्ट्रिसिटी (बिजली ) आती है वह ब्लैक तार में नहीं आती तभी आप अपने इनवर्टर के कनेक्शन ऊपर दी गई फोटो के हिसाब से कर सकते हैं.




Black Wire (Neutral तार) का कनेक्शन हम दो तरह से कर सकते हैं. अगर आप इनवर्टर के इनपुट और आउटपुट दोनों पर एक ही Black Wire (Neutral तार) Connection का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इनवर्टर की सप्लाई के कनेक्शन बहुत ही सावधानी पूर्वक करने होंगे और अपने घर में किसी भी उपकरण के कनेक्शन करते समय भी आपको यह देखना पड़ेगा कि कौन सा तार में इलेक्ट्रिसिटी है और कौन सा न्यूट्रल है.
लेकिन अगर आप दूसरा तरीका (Photo ) अपनाते हैं जैसा कि ऊपर इस फोटो में हमने इसे दो भागों में बांटा है एक में पूरा कनेक्शन इनवर्टर का है और दूसरी तरफ पूरा कनेक्शन मैन सप्लाई का है. तो अगर आप इन्वर्टर की इनपुट और आउटपुट दोनों के लिए ब्लैक तार अलग-अलग इस्तेमाल करते हैं तो आपको कनेक्शन करते समय यह देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि कौन से Wire में बिजली है और कौन से बाहर में बिजली नहीं है.
Green (हरा ) – Inverter Line 
यहां पर हमने हरा तार लिया है इसकी जगह आप किसी और रंग का तार ले सकते हैं जैसे की नीले रंग का पीले रंग का लेकिन ऐसा तार लेना है जो की लाल और Black (काला )रंग से अलग हो. यह तार हम इन्वर्टर की आउटपुट Socket से लेंगे तो इसके लिए आपको देखना होगा कि Socket में से जिस पॉइंट पर इलेक्ट्रिसिटी (बिजली ) है वहां पर इसका कनेक्शन होगा अगर आपने गलती से दूसरे पॉइंट पर इसका कनेक्शन कर दिया तो आप उसे बाद में बदल भी सकते हैं.

ध्यान दे ! Connection को Line Testor से Electricity की जाँच करके. अपने घर की Main Supply बंद करदे और Inverter भी बंद करदे.उसके बाद ही अपने घर में Connection करे .

घर में Main Supply और Inverter का कनेक्शन कैसे करे

How To Connect Inverter In Home In Hindi ,  घर में आने वाली मेन सप्लाई में आपको सिर्फ दो तार देखने को मिलेंगे. जिसमें से एक होगा लाल जिसमें कि आप की सप्लाई या बिजली होगी इसे आप Line Tester से पहले चेक करें कि इसमें सप्लाई है या नहीं. और बिजली की तारों को कभी भी नंगे हाथों से न छुएं. अगर लाल तार में सप्लाई हो तो आपका दूसरा तार न्यूट्रल होगा जोकि काला होगा . इन दो तारों के अलावा अगर आपने अपने घर में अर्थिंग भी की हुई है तो आपके स्विच बोर्ड में आपको एक तार और मिलेगा यह आपको सिर्फ Socket के बड़े पॉइंट जोकि सबसे ऊपर होता है उसमें ही जुड़ा हुआ मिलेगा.
How To Connect Inverter To Switch Board In Hindi – तो आपको सिर्फ लाल और काली तार को ध्यान में रखना है. इसके बाद मैं आप एक नीले रंग की तार अपने इनवर्टर से अपने स्विच बोर्ड तक लाएंगे जिसका डायग्राम आपको नीचे दिखाया गया है इससे आप आसानी से समझ जाएंगे कि कैसे आपको इनवर्टर का तार लेकर आना है .

How To Connect Inverter To Distribution Board – यहां पर आप देख सकते हैं कि हमने तीनों तारों का डायग्राम अलग अलग बनाया है. इनवर्टर पर सबसे पहले आपको बैटरी का कनेक्शन करना है बैटरी के ऊपर आपको Plus (+) Minus (- ) का आइकन मिलेगा तो यहां पर आपको इनवर्टर से बैटरी के लिए जो लाल तारा रही है वह आप Plus (+) के टर्मिनल पर जोड़ेंगे. और जो काली तार आ रही है उसे Minus (-) के टर्मिनल पर जुड़ेंगे.
अब आपका इनवर्टर शुरू हो जाएगा इससे आप उपकरण चला सकते हैं लेकिन अभी आपको इसे मेन सप्लाई के साथ में जोड़ना है. तो इसके लिए आपको Line Tester आपके घर की मेन सप्लाई को जांचना है कि कौन से तार में सप्लाई आ रही है आपके घर में जिस तार में सप्लाई आ रही हो उसे इनवर्टर के लाल तार से जोड़ देना है. और जिस तार में सप्लाई ना हो उसे इनवर्टर के काली तार से जोड़ देना है.
यहां पर हमने पहले आपको आपके घर की सप्लाई चेक करने के लिए इसलिए कहा है क्योंकि कई बार हमारे घर में बिजली के कनेक्शन उल्टे कर दिए जाते हैं यह गलती से हो जाते हैं जिससे कि हमारे घर की जो काली तार है उसमें सप्लाइ आ जाती है और लाल तार में नहीं आती वह न्यूट्रल हो जाती है इसलिए सबसे पहले आपको दोनों तारों को अच्छे से जांचना है. और फिर इन्वर्टर का कनेक्शन अपने मेन सप्लाई से करना है.
ऊपर चित्र में आप देख सकते हैं कि हमने इनवर्टर के पीछे से सिर्फ एक ही तार को लिया है क्योंकि हम अपने घर की जो काली तार होती है उसे सभी उपकरण के साथ में ही छोड़ देते हैं उसमें सप्लाई नहीं होती इसलिए उसे हम Common तार के रुप में इस्तेमाल करेंगे तो इनवर्टर की Output से हमें सिर्फ एक ही तार चाहिए होगी. जो जैसा कि फोटो में दिखाया गया है हमने नीले रंग की तार ली है. और बाकी लाल और काली तार के साथ में इसे स्विच बोर्ड में जोड़ दिया है.
स्विच बोर्ड में आप देख सकते हैं कि Button 1 और Button 2 पर हमने इनवर्टर की सप्लाई दी है इससे हमारे बोर्ड में जुड़ी हुई एक CFL जलेगी और Socket में  बिजली जाएगी.
लाल तार का कनेक्शन हमने Button 3 , Inductor औरFun Ragulator पर किया है इससे जब भी आपके घर में मेन सप्लाई आएगी तब आपके बोर्ड का इंडक्टर जल जाएगा और Button 3 से आप अपने घर की दूसरी CFL को जला सकेंगे और Fun Ragulator से आप अपना पंखा चला सकते हैं. तो यह तीनों उपकरण आप के मेन सप्लाई पर ही काम करेंगे इनवर्टर पर काम नहीं करेंगे क्योंकि इन्वर्टर का कनेक्शन सिर्फ एक CFL और 1 सॉकेट में है.
तो इस डायग्राम की मदद से आप समझ गए होंगे कि हमें कैसे इनवर्टर के कनेक्शन करने हैं जहां पर भी आप इनवर्टर की सप्लाई देना चाहते हैं वहां पर आप मिले तार को जोड़ेंगे अगर आप Fun Ragulator कोई इनवर्टर पर रखना चाहते हैं तो नीली तार को Fun Ragulator पर भी जोड़ दीजिए जिससे की आपके घर का पंखा भी इनवर्टर से चलने लगेगा.

Main Supply और Inverter के अलग अलग कनेक्शन

How To Install Inverter In Home Switch Board ? हम में से कुछ लोगों को बिजली की तारों के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती और उन्हें डर रहता है कि कहीं मैं गलत कनेक्शन ना कर दें और कुछ गलत ना हो जाए या हमारे इनवर्टर में कुछ खराबी है ना आ जाए. तो इसका भी हल है हमारे पास. इसके लिए आपको सिर्फ एक तार और लगाना होगा और आपको किसी तरह की कोई चिंता करने की जरुरत नहीं होगी. जो काली तार हम इनवर्टर और मेन सप्लाई पर एक ही रखते हैं उसे अलग अलग करना होगा.
How To Install Inverter In Home Switch Board – जैसा कि आप इस चित्र में देख सकते हैं.इनवर्टर पर मेन सप्लाई सीधी लगाई गई है और इनवर्टर की OUTPUT से दो तार लिए गए हैं जैसा कि पहले वाले चित्र में सिर्फ एक ही तार लिया गया था इस चित्र में दोनों तार लिए गए हैं. तो अब आप को इंवर्टर को मेन सप्लाई से जोड़ने के लिए किसी तरह की कोई जांच करने की जरूरत नहीं है आप सीधे अपनी इन्वर्टर को मेन सप्लाई से जोड़ सकते हैं और इनवर्टर की आउटपुट से दोनों तार उठाकर उन सभी उपकरणों के साथ में कनेक्शन करते हैं जिन पर आप इनवर्टर की सप्लाई देना चाहते हैं.
लेकिन इस चित्र को ध्यान पूर्वक देखने के इनवर्टर के कनेक्शन किस प्रकार किए गए हैं इसमें आपको 2 सेक्शन दिखाए गए हैं पहले वाले में आप देख सकते हैं कि सभी उपकरण इनवर्टर के साथ में जुड़े हुए हैं और दूसरी तरफ मेन सप्लाई है उसके साथ में इनवर्टर और आपकी एक CFL जुड़ी हुई है. तो इनवर्टर की आउटपुट से लिया गया एक तार आपको सभी उपकरण के ऊपर सीधा लगा देना है और दूसरा तार आप को स्विच बोर्ड में स्विच के माध्यम से उपकरण के साथ में जोड़ना है ताकि जब आप सभी को ON करो तो आपका उपकरण ON हो जाए.तो इस प्रकार आप इनवर्टर के कनेक्शन कर सकते हैं तो इन्वर्टर कनेक्शन बहुत ही आसान है यहां पर देख कर आप बड़ी आसानी से समझ सकते हैं कि कौन सा कनेक्शन कैसे करना है 

No comments:

Post a Comment

If you need an electrician, please contact me and send me your full address and mobile number.

बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष एप्लिकेशन लिंक

राहत कोष link यहां क्लीक करें बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग मुख्यमंत्री राहत कोष , बिहार से आपदा प्रबंधन विभाग , बिहार प...