Pages

20 August, 2019

कंसीलर कन्डूलेट वायरिंग कैसे करें Concealer conduit wiring how to

Concealed Conduit Wiring kaise kare

हमने इससे पहले वाली पोस्ट में आपको Electrical Wiring फिटिंग कितने प्रकार की होती है के बारे में बताया था. जिसमें आपको Conduit वायरिंग के बारे में भी बताया था.Conduit वायरिंग हमेशा पाइपों द्वारा की जाती है और यह दो प्रकार की होती है. लेकिन ज्यादातर घरों में या फैक्ट्रियों में Concealed Conduit वायरिंग ही की जाती है. क्योंकि यह सबसे ज्यादा सुरक्षित और सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली वायरिंग होती है. लेकिन कहीं-कहीं पर Surface Conduit वायरिंग का इस्तेमाल भी किया जाता है जिसमें पाइप को दीवार से बाहर रखा जाता है. और पाइप को किसी Hook की मदद से दीवारों पर सेट किया जाता है.Surface Conduit वायरिंग हमेशा मकान बनने के बाद में की जाती है और Concealed Conduit वायरिंग हमेशा मकान बनाते समय साथ साथ में की जाती है.
मकान बनाते समय Concealed Conduit वायरिंग में पाइप को छत पर लेंटर लगाने से पहले लगाया जाता है. और फिर उसे कंक्रीट से ढक दिया जाता है. और दीवारों पर लिपाई होने से पहले. दीवार में झिरी लगाकर उन पाइपों को नीचे उतार लिया जाता है.और स्विच बोर्ड लगाने के लिए दीवारों में Concealed Metal Boxes को लगाया जाता है. जिसके ऊपर आप मॉडलर शीट और  स्विच लगा सकते हैं. तो आज इस पोस्ट में हम आपको Concealed Conduit वायरिंग के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि यह आप कैसे कर सकते हैं इसके लिए आपको किस किस सामान की जरूरत पड़ेगी.

Concealed Conduit Wiring का सामान

Concealed Conduit Wiring In Hindi ? कोंसिलड कोंडुट वायरिंग करते समय हमें बहुत सारे सामान की जरूरत पड़ती है जो कि हमें हमारा मकान बनते समय उसके अंदर लगानी होती है इसीलिए यह वायरिंग काफी महंगी होती है. तो इस वायरिंग में आप को क्या-क्या सामान किस लिए लगाना है उसकी सूची नीचे दी गई है.लेकिन आप अपने सामान की सूची बनाने से पहले अपने पूरे घर की वायरिंग का नक्शा या वायरिंग डायग्राम बनाएं . जिससे आपको पता लग जाएगा कि आपको कौन से रूम में कितने स्विच, सॉकेट, फैन बॉक्स, कौंसिलड लाइट लगानी है.और अपने घर के सभी उपकरण की भी एक अलग से सूची बनाएं और जो उपकरण बड़े हैं उनके लिए ज्यादा एंपियर का स्विच और सॉकेट लगाएं ताकि बाद में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.

  1. Concealed Metal Boxes
  2. Concealed FAN Boxes
  3. Concealed Light Boxes
  4. कंड्यूट पाइप
  5. PVC कंड्यूट पाइप
  6. फ्लेक्सिबल कंड्यूट पाइप
  7. बैंड (90 डिग्री कौण )
यह सामान आपको आपका मकान बनाते समय लेकर आना है और वहां पर लगाना है जैसे कि जो बॉक्स यहां पर दिखाए गए हैं उनमें से लाइट और फैन बॉक्स आपको छत पर लेंटर लगाने से पहले सेट करने हैं और इन बॉक्स को आपस में पाइपों के द्वारा जोड़ देना है. ताकि आप एक बुक से दूसरे बॉक्स में तार को लेकर जा सके.

ऊपर बताया गया सामान आपको आपके मकान के निर्माण के समय लगाना होगा लेकिन जैसे ही आपका मकान तैयार हो जाता है उसके बाद में आपको वायरिंग करनी है. वायरिंग करने के लिए आपको काफी सारे सामान की जरूरत पड़ेगी जिस की सूची आपको नीचे दी गई है. यह सारा सामान आपको बड़े ध्यान पूर्वक खरीदना है और अच्छी कंपनी से खरीदना है. जैसा की मैंने पहले भी बताया था आप अपने पूरे घर का डायग्राम बना लीजिए जिससे कि आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपको अपने घर में कितने स्विच सॉकेट लाइट या पंखे लगाने हैं उसी आधार पर आप अपना सामान खरीद ले जिससे आपका समय और पैसे दोनों बचेंगे.
  • Copper / Silver Wire (10-15 Feet ) – पाइप के अंदर से तारों को खींचने के लिए .
  • Wire – तारों का चुनाव आपको आपके घर में लगने वाले उपकरण के अनुसार करना होगा. इसके बारे में हमने पहले एक पोस्ट में बताया है जहां पर आप इससे संबंधित जानकारी ज्यादा अच्छे से पा सकते हैं .
  • PVC Electrical Insulation Tape – तारों को आपस में जोड़कर उनके ऊपर टेप लगाने के लिए .
  • 5 Amp Switch /Socket  – अपने घर के सामान्य उपकरण चलाने के लिए 5 एंपियर के स्विच और सॉकेट की जरूरत पड़ेगी जैसे कि आपका मोबाइल चार्ज करने के लिए.
  • 15 Amp Switch /Socket  – अपने घर के बड़े उपकरण चलाने के लिए 15 एंपियर के स्विच और सॉकेट की जरूरत पड़ेगी जैसे कि फ्रिज , रूम हीटर इत्यादि .
  • Fan और Fan Regulator – आप अपने घर में जितने पंखे लगाए उन सभी के लिए Fan Regulator जरूर लगाएं.
  • Indicator – अपने घर के सभी बड़े स्विच बोर्ड में एक इंडिकेटर जरूर लगाएं जिससे कि आपको उस बोर्ड में आने वाली सप्लाई का पता चल सके.
  • MCB और  MCB Box – हमारे सारे घर की बिजली को कंट्रोल करने के लिए और हर प्रकार के शार्ट सर्किट से बचने के लिए अपने घर में MCB का इस्तेमाल जरूर करें.
  • Concealed Light – छत में जो भी आपने Concealed Light Boxes लगाए हैं उन सभी के लिए आपको Concealed Light खरीदनी पड़ेगी.

Concealed Conduit Wiring कैसे करे

Concealed Conduit Wiring करने के लिए आपको सबसे पहले सभी तारों को स्विच बोर्ड तक ले कर आना है. तो इसके लिए आप Silver Wire कि मदद से तारों को पाइप के अंदर से खींचेंगे और सभी तारों को Switch Board तक लेकर आएंगे सभी तारों को स्विच बोर्ड तक लाने के बाद में आपको इन का कनेक्शन करना होगा. अगर आप स्विच बोर्ड में इन्वर्टर का कनेक्शन भी करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी. आप एक ही बोर्ड में मेन सप्लाई और इन्वर्टर का कनेक्शन कैसे कर सकते हैं इसके बारे में हमने पहले एक पोस्ट में बताया है कि आप किस प्रकार कनेक्शन करेंगे. तो कनेक्शन करने के लिए आप हमारी वह पोस्ट पढ़ें.
वैसे तो कंट्रोल वायरिंग करना बहुत ही आसान है लेकिन घर पर एक सामान्य व्यक्ति को वायरिंग करते समय काफी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. अगर आपको इलेक्ट्रिकल से संबंधित जानकारी है तो आप को इलेक्ट्रिकल का सामान खरीदते समय कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन अगर आप एक सामान्य व्यक्ति हैं तो आपको काफी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जिसके बारे में हमने इससे पहले वाली पोस्ट में बताया है तो आप वह जरूर पढ़ें और उसी के आधार पर अपना सामान खरीदें.
इस पोस्ट में आपको Concealed Conduit वायरिंग के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरूर करें .

No comments:

Post a Comment

If you need an electrician, please contact me and send me your full address and mobile number.